Sunday, July 24, 2011
पाकिस्तान की राजनीती का युवा चेहरा
हिना रब्बानी खार ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री पद की शपथ ले ली। वह पाकिस्तानी की सबसे कम उम्र की और प्रथम महिला विदेश मंत्री हैं। जो संभवतः बेनजीर भुट्टो के बाद भारतीय मीडिया में सर्वाधिक चर्चित चेहरा है। हिना रब्बानी खार का जन्म 19 जनवरी 1977 को मुल्तान में हुआ था। खार ने बैचलर की पढ़ाई लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनेजमेंट साइंस से की। यूनिवर्सिटी ऑफ मैसेचुसेट्स से उन्होंने मास्टर्स की पढ़ाई की।
हिना रब्बानी वरिष्ठ नेता मलिक गुलाम नूर रब्बानी खार की बेटी और पूर्व गर्वनर मलिक गुलाम मुस्तफा खार की भतीजी हैं। खार की शादी बिजनेसमैन फिरोज गुलजार से हुई। खार की दो बेटियां है। वह परवेज मुशर्रफ के सैन्य शासन के दौरान पीएमएल-क्यू की सदस्य थीं लेकिन 2008 आम चुनावों से पहले सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी में शामिल हो गई थीं।
34 साल की खार पाकिस्तान के इतिहास में सबसे युवा मंत्री होंगी। खार ने पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को भी पीछे छोड़ दिया है। भुट्टो जब प्रधानमंत्री बने थे तो वे 35 साल के थे। प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की सलाह पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने 34 साल की हिना को यह पदोन्नति दी है। इससे पहले वह विदेश राज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। जहाँ भारतीय राजनीती की मुख्या धारा में युवाओं की मौजूदगी हाशिये पर है पडौसी देश का यह बदलाव काफी सकारात्मक है।
Subscribe to:
Posts (Atom)