Saturday, August 13, 2011
अन्ना साहब शर्ते ये भी है
सरकार ने अन्ना हजारे के सामने अनशन की क्या शानदार शर्ते रखी है लेकिन काफी कुछ कमी रह गयी मेरे हिसाब से कुछ और शर्ते होनी चाहिए थे सरकार ने 22 शर्ते रखी ये 30 होनी थी .
23. अन्ना हजारे अपने ढाई दिनी अनशन में यूपीए, सोनिया जी, राहुल जी, पीएम, गृहमंत्री और किसी भी केबिनेट मंत्री के नाम का जिक्र नहीं करेंगे. यह विशेषाधिकार का हनन मन जायेगा
24. अनशन के दौरान कांग्रेस के ख़ानदान से जुड़े किसी भी महापुरुष का फोटो अपने पीछे नहीं लगायेंगे
25. भगवा या सफ़ेद रंग से परहेज़ करेंगे और कर्यकर्तों को भी इसके निर्देश देंगे
26. सत्ता पक्ष के किसी भी निर्णय पर प्रश्नचिंह नहीं लगायेंगे अन्यथा इसे मानहानि की श्रेणी में गिना जायेगा
27. सरकार जब भी अन्ना से बात करना चाहे अन्ना मंत्रालयों और मंत्रियों से एक इशारे पर दौड़े हुए आयेंगे
28. देश से भ्रष्टाचार से पहले अनशन स्थल पर की गयी गन्दगी और कचरे को स्वयं साफ करेंगे
29. अनशन में अन्ना हजारे एक दिन में सिर्फ दो बार 500 -500 शब्दों का भाषण दे सकेंगे, मीडिया को कोई बयान नहीं देंगे, शांति भूषण, प्रशांत भूषण और अरविन्द केजरीवाल तथा किरण बेदी अपना भाषण 250 शब्दों में अंग्रेजी में देंगे.
30. अनशन सम्बंधित फैसलों पर सारे अधिकार सरकार के पास सुरक्षित है जिनमे जब चाहे फेरबदल किया जा सकता है इसके लिए अन्ना टीम को सूचित करना आवश्यक नहीं है, इसके बारे में कहीं भी कोई सुनवाई, याचिका पर विचार नहीं किया जायेगा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment